Home »
Science
» वैज्ञानिकों ने खोजा याददाश्त बढ़ाने का नया तरीका।
वैज्ञानिकों ने खोजा याददाश्त बढ़ाने का नया तरीका :-
भागदौड़ भरी इस ज़िंदगी में अक्सर लोगों को भूलने की बीमारी हो जाती है। कमजोर याददाश्त से छुटाकारा पाने के लिए वैज्ञानिक पिछले कई सालों से शोध कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में एक नयी सफलता हासिल हुई है। जी हां, अब शोधकर्ताओं को एक खास किस्म का तरीका पता चला है कि जिससे मरीज के दिमाग में रासायनिक बदलाव करके उसकी याददाश्त को तेज किया जा सकेगा।
ताजातरीन अनुसंधान में यह बात सामने आई है। अभी तक भूलने की बीमारी या पागलपन के मरीज को बिजली के झटके दिए जाते थे। अब नई तरीके से दिमाग के केमिकल सिग्नल को बढ़ाया जायेगा। साथ ही इस प्रयोग के नतीजे भी काफी अच्छे मिले हैं। ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के मेडिकल शोधकर्ताओं ने यह कामयाबी हासिल की है। शोध दल ने पाया कि चुनौतीपूर्ण मानसिक कार्य करने के दौरान दिमाग मे एक खास किस्म के रसायन का स्त्राव होता है।
इस केमिकल को वैज्ञानिकों ने एसेटायल्कोलाइन नाम दिया है। अगर इसका स्त्राव कम हो जाता है तो चीजें याद रखना मुश्किल हो जाता है। ब्रिस्टल सेन्टर फोर सिनेप्टिक प्लास्टिसिटी के शोधकर्ताओं ने इस रसायन पर कई तरह के प्रयोग करके बेहतर परिणाम हासिल किए हैं। इस नई तकनीक की मदद से अलजाइमर्स (भूलने की बीमारी) और पागलपन जैसी गंभीर मानसिक समस्याओं से निजात मिल पाएगी।
विज्ञान की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 🙌जय श्री गणेश 🙌 आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो। Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comment
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिन्दी व्याकरण !! महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख !!
��जय श्री गणेश��
आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो।
Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485