जय श्री गणेश

इंडिया की सबसे सस्ती कार, कीमत 2.36 लाख से शुरू।

अंदर से ऐसी नजर आती है इंडिया की सबसे सस्ती कार, कीमत 2.36 लाख से शुरू :-


इंडिया की सबसे सस्ती कार की लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा नैनो का नाम लिया जाता है। ये मारुति सुजुकी 800, डेटसन रेडी गो और रेनो क्विड से भी कहीं ज्यादा सस्ती है। नैनो की एक्स-शोरूम प्राइस 2.36 लाख से शुरू हो जाती है। कंपनी अब इस कार को हाईटेक बना चुकी है। ये ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी आती है। यानी ये कार खुद ही गियर चेंज करती है।


👉22kmpl का है माइलेज :-


👉टाटा नैनो के सभी वेरिएंट का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
👉इसके सभी वेरिएंट पेट्रोल के हैं। जिसका फ्यूल टैंक 22 लीटर का है।
👉ये कार देखने में छोटी है, लेकिन कंपनी ने इसका इंटीरियर काफी स्टाइलिश बनाया है।
👉 कार के कलर के हिसाब से अंदर का इंटीरियर डुअल-टोन में सेट किया गया है।
👉इसमें चार एयर कंडीशनर विंग्स, बोतल रखने के लिए स्पेस दिया है।
👉ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम और फ्रंट पावर-विंडो भी हैं।
👉अब ये कार AMT फीचर्स के साथ आती है। यानी क्लच का झंझट नहीं है।
👉कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है, जो किसी बड़ी कार के बराबर है।


ऑटो से सम्बंदित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 🙌जय श्री गणेश 🙌 आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो। Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485

Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comment
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिन्दी व्याकरण !! महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख !!
��जय श्री गणेश��
आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो।
Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485

Followers

Blogger templates

Popular Post

Labels

Wikipedia

Search results

Blog Archive