महिलाओं को यहां 3 लक्षण दिखे तो समझ जाएं कि प्रेग्नेंट हो :-
प्रेग्नेंट होने का कैसे पता चलता है, लड़की प्रेग्नेंट है या नहीं कैसे पता करे।अगर आपके मन में भी गर्भावस्था की पहचान और प्रारंभिक लक्षण से जुड़े सवाल है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।ज्यादातर महिलाओं को इस बात का अंदाजा तक नहीं लग पाता है कि उनका गर्भ ठहर चुका है, लेकिन सामान्यतः कुछ बातें इस बात का इशारा करती हैं कि आप गर्भवती हो चुकी हैं।वैसे तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए बाजार में कई तरह के उपकरण और दवाइयां मौजूद हैं लेकिन गर्भ धारण करने के साथ ही महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते हैं।
खासतौर से अगर, आपकी माहवारी नियमित रहती है और इस बार यह समय पर नहीं आई है, तो कोई अन्य लक्षण देखने से पहले आप घर में गर्भावस्था परीक्षण लें।क्योंकि, पीरियड्स का बंद होना गर्भावस्था के निश्चित संकेतों में से एक है।
पीरियड बंद होने के बाद 2 हफ्ते में उल्टी आने और जी मिचलाना जैसी समस्या होने लगती है।इस आधार पर भी गर्भधारण का पता चल सकता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान हारमोंस में परिवर्तन होता है ऐसे में शरीर थक जाता है।कई महिलाएं तो प्रेग्नेंसी के शुरूआती तीन महीनों में सबसे ज्यादा थका हुआ महसूस करती है और बाद में भ्रूण के परिपक्व होने पर उनकी दिक्कतें बढ़ती जाती है।
हेल्थ की जानकारी के लिए हमारे से जुड़े रहे। 🙌जय श्री गणेश 🙌 आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो। Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comment
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिन्दी व्याकरण !! महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख !!
��जय श्री गणेश��
आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो।
Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485