शरीर के बारे मे रोचक जानकारिया ( जीवविज्ञान ) :-
General science Quiz in Hindi | Biology (जीव विज्ञान) | Gk Science | for SSC, Police, UPSC, NDA :-1. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।
2. आप की कुहनी से नचले भाग से कलाई तक के भाग जितने ही आपके पैर होते है। ऐसे ही आपके अंगुठे की लंम्बाई आपकी नाक की लंम्बाई जितनी होती है और होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है।
3. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि शिर्फ एक सिरे से जुडी होती है.
4. मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है.
5. शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व है.
6. मनुष्य का दाया फेफडा, बाएँ फेफडे से बड़ा होता है क्योकि उसने दिल को जगा देनी होती है.
7. आपकी हाथ की हथेली और पैर का हथेली पर कभी भी बाल नही आ सकते.
8. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है
वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
9. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर
बनाता है.
10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के
थे और 1910 में चीन में रहते थे.
11. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10%
वर्तमान समय में जिन्दा हैं .
12. आपके सिर में 22 हड्डिया होती है.
13. टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है.
14. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है.
15. अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बौलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा.
16. दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है.
17. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है.
18. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते है.
19. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है.
20. बुद्धीमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है.
सामान्य ज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख। 🙌जय श्री गणेश 🙌
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comment
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिन्दी व्याकरण !! महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख !!
��जय श्री गणेश��
आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो।
Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485