Home »
Education
,
job
,
railway
» Railway Exam : अब और ज्यादा कड़ी होने वाली है शारीरिक परीक्षा, जानिए क्या क्या करना होगा
रेलवे परीक्षा: अब और ज्यादा कड़ी होने वाली है शारीरिक परीक्षा, जानिए क्या क्या करना होगा :-
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे और आपके पेज Technical Engineer में, दोस्तों उम्मीद है कि आप सभी रेलवे की तैयारी जमकर कर रहे होंगे। दोस्तों इस विषय में आपको इस बारे में कुछ खास जानकारी शारीरिक परीक्षा के लिए बताते है। दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि इस बार रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत ज्यादा कॉम्पटीशन होने जा रहा है। जितना ज्यादा कॉम्पटीशन लिखित परीक्षा के लिए उतना ही ज्यादा शारीरिक परीक्षा के लिए कठोर नियम लाया गया है। और इसी जाँच में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी को बाहर का रास्ता दिखया जायेगा। और दोस्तों ये बिलकुल सही बात है कि आखिर 62000 पदों के लिए 3 करोड़ आवेदन इससे ये पता चलता है कि बहुत ज्यादा छात्रों को बाहर का रासा दिखया जाएगा।
ये करना होगा शारीरिक परीक्षा में
आपको बता दे की शारीरिक परीक्षा में पुरुष छात्रों को 35 किलो ग्राम वजन उठाकर एक बार में 100 मीटर जाना होगा। जो इस कार्य में अपना पूरा परीक्षा पास नही करेगा उसे ग्रुप डी के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा। इसके साथ ही पुरुष छात्र को 1 किलो मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में लगाना है
और अब बताते है महिला छात्रों के लिए 1 किलो मीटर को दौड़ 4 मिनट और 40 सेकंड में पूरा करना होगा। और 20 किलो ग्राम वजन को लेकर 100 मीटर की दुरी तय करनी होगी।
टेक और जॉब से सम्बंधित अन्य सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए इस पेज को फॉलो करे और यदि ये न्यूज़ आपको पसंद आई है तो लाइक और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।
सामान्य ज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख। 🙌जय श्री गणेश 🙌 आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो। Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comment
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिन्दी व्याकरण !! महत्वपूर्ण प्रश्न और लेख !!
��जय श्री गणेश��
आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो।
Link पर click कर के :- https://goo.gl/QVq485